Vivo ने लॉन्च किया दुनिया का पहला इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन, कीमत जाने
आखिरकार लंबे वक्त से दुनिया कि सुर्खियो मे रहा दुनिया का पहला इन-डिस्प्ले सेंसर इंटिग्रेटेड स्मार्टफोन चीन मे लॉन्च हुआ. Vivo X20 Plus UD ने अपने इस स्मार्टफोन मे स्नैपटिक क्लियर ID 9500 ऑप्टिकल अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन को विवो और स्नेप्टिक की साझेदारी के साथ मिलकर इसे लॉन्च किया गया है. आपको बता दे कि स्नेप्टिक अमेरिका कि सेंसर बनाने वाली कंपनी है. फिलहाल इस स्मार्टफोन को चीन मे लॉन्च किया गया है.
क्या होगी इसकी कीमत: Vivo X20 Plus UD कि कीमत कि बात करे तो चीन मे इस स्मार्टफोन कि शुरुआती कीमत CNY 3,598 (लगभग 36,100 रुपये) है. और ये स्मार्टफोन चीन मे 1 फरवरी से इसकी बिक्री शुरु हो जाएगी.
वीवो X20 प्लस UD स्पेसिफिकेशन:
विवो के इस फिंगरप्रिंट सेंसर वाले डिस्प्ले मे 6.43 इंच की बड़ी फुल एचडी स्क्रीन दी गई है.इस स्मार्टफोन मे आपको 2.2GHz का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिल जाएगा.इसके स्टोरेज की बात करे तो इसमे 4GB रैम के साथ 128GB कि इंटरनल मेमोरी क्षमता दी गई है.कैमरे सेशन कि बात करे तो 12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया है. और फ्रंट के लिए इसमे भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.पॉवर के लिए 3,905mAh की बैटरी दी गई है.
आपको हमारे दवारा दी गई खबर कैसी लगी, अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स जरुर दे. हमे आपके साथ कि जरुरत है. धन्यवाद