Nasibpura

Thursday, February 1, 2018

Worlds Latest TOP 5 Mobile Phones With Price & Pics दुनिया के टॉप 5 कैमरा स्मार्टफोन

इन दिनों हर स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरों से लैस हैं, प्रत्येक नए स्मार्टफोन के साथ कैमरा गुणवत्ता DSLR के करीब आ रही है, लेकिन इन सब मे कौन सा सबसे अच्छा कैमरा फोन खरीदने के लिए है? आज हम पूरी दुनिया के टॉप 5 कैमरा स्मार्टफोन पर एक नज़र डालेंगे जो आप भारत में भी खरीद सकते हैं। ये फोन सबसे अच्छे कैमरा स्मार्टफोन हैं। इसलिए बिना समय गवाए आज हम आपको इन्ही टॉप 5 स्मार्टफ़ोन के बारे मे इनकी रैक के अनुसार बताएगे, तो कृपया आप इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ें।

Third party image reference

1.Google Pixel 2 XL

Google का Pixel 2 XL सबसे अच्छा कैमरा फोन है जो आज ही आप ले सकते हैं। यह सबसे भरोसेमंद कैमरा स्मार्टफोन भी है, जो कि आईफोन को भी थोड़ी सी मार्जिन देता है। पिक्सेल 2 और Pixel 2 XL एंड्रॉइड फोन प्रेमियों के लिए हैं जो सबसे अच्छा कैमरा चाहते हैं। स्मार्ट कैमरा एल्गोरिथ्म हमेशा सर्वश्रेष्ठ पिक्चर कैप्चर करता हैं। इसमें एक भरोसेमंद बैटरी लाईफ भी है, इसमे 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 3520 mAH के साथ आता है।

Third party image reference

2. Apple IPhone X

Apple IPhone X आज का दूसरा सबसे अच्छा कैमरा फोन है। iPhone 8 Plus की तरह यह भी एक डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, लेकिन यह iPhone 8 Plus की तुलना मे बेहतर पिक्चर भी लेता है। हालांकि अन्य पहलुओं में, यह Pixel 2 XL की तुलना में बहुत बेहतर फोन है, यह बेहद तेज, स्मार्ट है और भरोसेमंद बैटरी लाईफ प्रदान करता है। हालांकि,आपको इस फोन के लिए बहुत ही ज्यादा मूल्य का भुगतान करना पडेगा। इसमे 12+12 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 7 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 2716 mAH बैटरी के साथ आता है।

Third party image reference

3. iPhone 8 Plus

एप्पल ने अपने इस फोन को अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसके डुअल कैमरे में सुधार किया है और कुछ अतिरिक्त सॉफ्टवेयर जोड़े हैं। आईफोन 8 प्लस के पास एक प्रभावशाली कैमरा है, भले ही यह अन्य फ्लैगशिप फोन के मुकाबले थोडा कम है, इसके बावजूद यह अभी भी एक अच्छा फोन है। आईफोन 8 प्लस और गैलेक्सी नोट 8 के बीच, अंतर वास्तव में कम रोशनी के परफॉर्मेंस में है। नोट 8 कम रोशनी मे बेहतर शूट करता है, जबकि आईफोन 8 प्लस पूरी तरह से अधिक डिटेल फोटो शूट करता है। इसमे 12+12 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 7 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 2691 mAH बैटरी के साथ आता है।

Third party image reference

4.Samsung Galaxy Note 8

गैलेक्सी नोट 8 सैमसंग का सबसे भरोसेमंद कैमरा फोन है, इसमें bokeh इफेक्ट्स देने के लिए डुअल कैमरे हैं, जबकि इसकी नोर्मल शूटिंग भी बहुत अच्छी है। नोट 8 कम रोशनी मे बेहतर शूट करता है, जैसा कि ऊपर बताया गया है और इसलिये आप इसमे या आईफोन 8 प्लस के बीच कोई एक विकल्प चुन सकते है। इसमे भी 12+12 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 3300 mAH बैटरी के साथ आता है।

Third party image reference

5.Samsung Galaxy S8

सैमसंग के पिछले साल के फ्लैगशिप फोन की तरह ही Samsung Galaxy S8 मे भी एक जैसा ही कैमरा है। लेकिन यह अभी भी सबसे अच्छे कैमरा स्मार्टफोन मे से एक है। सैमसंग ने कुछ एल्गोरिथम परिवर्तन किए हैं, जिससे कैमरे को थोड़ा तेज बना दिया गया है। इसमे 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 3000 mAH के साथ आता है।

अब आप हमे कमेंट करके बताये आप कौन सा फोन लेना पसंद करेगे, इनमे से आप को कौन सा फोन पसंद आया, हमे कमेंट करके बताए, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे लाईक करे, शेयर करे, फोलो करे धन्यवाद…

Share:

0 comments:

Post a Comment

Latest Reviews

Powered by Blogger.

About me

Anything Submit Forum

Name

Email *

Message *

Search This Blog

Blog Archive

Popular Posts

Blog Archive

Blogger templates

captain_jack_sparrow___vectorHello, my name is Er Balvinder Singh .
Learn More →